नई दिल्ली: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को एक नया हिट गाना मिल गया है। “Matakni (Official Video)” रिलीज़ हो चुका है, जिसमें स्वरा वर्मा और यूक हरियाणवी अपनी दमदार आवाज़ से दर्शकों को झुमा रहे है। वीडियो में उनके साथ विवेक राघव और अभिनेत्री पायल मलिक नज़र आ रहे हैं।
गाना हरियाणवी बीट्स और आधुनिक म्यूजिक का बेहतरीन मेल है। वीडियो में रंगीन लोकेशन, डांस मूव्स और कलाकारों की जोड़ी खास आकर्षण हैं।
रिलीज़ के कुछ ही घंटों में गाने को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। यूट्यूब पर इसे तेजी से व्यूज़ और लाइक्स मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी दर्शक इसकी तारीफ कर रहे हैं और इसे शादी-पार्टी में डांस करने के लिए परफेक्ट गाना बता रहे हैं। हलंकि गाना youtube के मुकबले Instagram पे ज्यादा रिसपंस मिल रहा है और Instagram पर Trending में है
Discussion about this post