Yash Dayal News : धोखाधड़ी केस में बुरा फंसे RCB के सबसे तेज गेंदबाज खिलाड़ी , महिला ने लागाया आरोप

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम को IPL का पहला खिताब जिताने वाले सबसे तेज गेंदबाद युवा यश दयाल मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. उनपर गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है की शादी का झांसा देकर उसका शारीरीक मानसिक शोषण किया . यह खबर उस वक्त सामने आई जब महिला ने पीएम ऑनलाइन शिकायत पोर्टल पर यह मामला दर्द कराया, जिसके बाद से पुलिस हरकत में आई।

जून 29, 2025 - 14:25
जून 29, 2025 - 14:26
 0  2
Yash Dayal News : धोखाधड़ी केस में बुरा फंसे RCB के सबसे तेज गेंदबाज खिलाड़ी , महिला ने लागाया आरोप

गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है की शादी का झांसा देकर उसका शारीरीक मानसिक शोषण किया . यह खबर उस वक्त सामने आई जब महिला ने पीएम ऑनलाइन शिकायत पोर्टल पर यह मामला दर्द कराया, जिसके बाद से पुलिस हरकत में आई। 

वहीं इस मामले में इंदिरापुमरम के सर्किल ऑफिसर ने संबंधित रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा इस सनसनीखेज खुलासे को सुलझाने के लिए पुलिस को 21 जुलाई तक का समय दिया है. पहले महिला की तरफ से 14 जून 2025 को हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई गई थी. महिला का कहना है कि वह RCB के स्टार के साथ पिछले 5 सालों से रिलेनशिप में है. महिला के पास स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल की हिस्ट्री और फोटो सबूत के तौर पर मौजूद हैं।

आरसीबी स्टार यश दयाल ने आईपीएल 2024 में एमएस धोनी का मुकाबला करने के लिए  विराट कोहली के मास्टरप्लान का खुलासा किया | क्रिकेट समाचार

लिखित शिकायत में महिला ने कहा है- 'पिछले पांच सालों से शिकायतकर्ता क्रिकेटर के साथ रिलेशनशिप में है. शादी का झांसा देकर महिला का भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक तौर पर शोषण किया गया है. भारतीय क्रिकेटर ने महिला को अपने परिवार से मिलवाया और उसके साथ हमेशा एक हस्बैंड की तरफ व्यवहार किया. जिससे वह उसके ऊपर भरोसा करने लगी. जब महिला को धोखे का एहसास हुआ और उसने विरोध जताया तो उसके साथ मारपीट की गई. यही नहीं मानसिक तौर पर उसे प्रताड़ित भी किया गया।

मामले की जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई है. शिकायत में लिखा गया है, 'इस मामले की शीघ्र और निष्पक्ष तरीके से जल्द से जल्द कानूनी तरीके से जांच हो. यह कदम न केवल उसके लिए, बल्कि उन सभी लड़कियों के लिए भी महत्वपूर्ण हैं, जो ऐसे रिश्तों की शिकार होती हैं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

पसंद करें पसंद करें 0
नापसंद नापसंद 0
प्यार प्यार 0
मज़ेदार मज़ेदार 0
गुस्सा गुस्सा 0
दुखद दुखद 0
वाह वाह 0
JyotiGupta TV Journalist | Working with @Nationwire| Writer | Explorer | Social Media Expert | RTs, Likes & Links r not an Endorsement,Multi Media Producer